जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा सियासी हमला किया है। सरदार शहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को लागू किया था लेकिन भाजपा इसे खत्म कर रही है। देश में लोगों को बोलने, लिखने और अपनी भावनाएं व्यक्त करने की आजादी नहीं है। अगर कोई केन्द्र सरकार के गलत निर्णयों का विरोध करता है तो उसे देशद्रोही कहकर जेल में डाल दिया जाता है। गहलोत ने कहा कि पिछले 8 सालों में कई लेखक, साहित्यकार और पत्रकारों के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमें दर्ज करके उन्हें जेल में डाल दिया गया। बीजेपी संविधान से ऊपर उठकर मनमर्जी से शासन कर रही है।
गहलोत ने कहा कि जब से बीजेपी केंद्र की सत्ता में आई है तब से निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। कई सरकारी उपक्रमों को निजी कंपनियों के हवाले कर दिया गया। रेलवे और हवाई सेवा के निजीकरण कर दिया गया। रेलवे को निजी हाथों में दिए जाने का देशभर में विरोध हुआ लेकिन केन्द्र सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। या तो विरोध करने वालों को अनदेखा किया जाता है या फिर उसे कुचल दिया जाता है। गहलोत में कहा कि लोकतंत्र में सबकी भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। आमजन और विपक्ष की बात को भी सुना जाना चाहिए लेकिन पिछले 8 साल से ऐसा हीं हो रहा है। केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का भी जमकर दुरुपयोग हो रहा है।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी वाले अपनों के भी सगे नहीं हुए। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा को शिखर तक पहुंचाया लेकिन नरेन्द्र मोदी जी ने उन दोनों नेताओं को किनारे करते हुए भुला दिया है। जिन्हें देश नहीं भुला पा रहा, उन्हें बीजेपी भूला बैठी, ऐसी पार्टी से क्या उम्मीद करें। खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी झूठे जुमलों की पार्टी है। हर बार चुनाव के समय नए जुमले लेकर आती है और पुराने वादों का जिक्र ही नहीं करती। देश की जनता इस बार मोदी जी से हिसाब मांगेगी तो इनके पसीने छूट जाएंगे।