लखनऊ। इन्दिरा नगर आवासीय महासमिति क्रम में चलाये जा रहे अभियान में आज इन्दिरा नगर वार्ड के सेक्टर-12- गौटम बुद्ध पार्क में स्थापित बुद्ध की प्रतिभा का धुलाई, सफाई माल्यार्पण के साथ संत रविदास की जयंती के शुभ अवसर पर उनके चित्र पर विधि विधान के साथ माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए गोष्ठी का भी आयोजन् हुआ और उनके बारे में चर्चा की गयी।
महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि संत रविदास जी एक समाज सुधारक थे उन्हें सदैव याद किया जायेगा। महासमिति के द्वारा महापुरुषों, की स्थापित प्रतिमायो की धुलाई , सफाई में नगर निगम की टीम भी सहयोग प्रदान कर रही है। आज इस पुनीत कार्य मे अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी, सुभाष शर्मा, बी.के. मौर्या, विनोद कुमार चैधरी, नितिन सिंह पटेल, सुशीला गुप्ता, राम बाबू, सविता शुक्ला ,राम चन्दर,धीरज गोपर,सुनील आदि दर्जनों समाजसेवी शामिल हुये।