लखनऊ। इस गर्मी में चैधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीसीएसआईए) से रवाना होने वाली साप्ताहिक उड़ानों की संख्या में करीब 15 प्रतिशत तक का इजाफा होगा। 26 मार्च को अकासा एयरलाइन की ओर से गोवा, अहमदाबाद के लिए फ्लाइटें चालू करने के साथ शुरू हुआ यह सिलसिला अक्तूबर के अंत तक चलेगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल होंगी।
सीसीएसआईए के प्रवक्ता ने बताया कि सामान्य तौर पर हर सप्ताह 808 उड़ानें रहती हैं, जो 927 हो जाएंगी। अप्रैल में साप्ताहिक घरेलू उड़ानें 706 से 823 और अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक उड़ानें 102 से 104 हो जाएंगी। इनमें बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, दिल्ली, मोपा (गोवा), बैंकॉक, मस्कट और जेद्दाह की फ्लाइटें होंगी।
थाई एयर एशिया, सलाम एयर क्रमशः डॉन मुअनग इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बैंकॉक और मस्कट के लिए एक साप्ताहिक उड़ान शुरू करेगी। सौदिया जेद्दा के लिए दो साप्ताहिक उड़ानें बढ़ाएगी।
गो एयर दिल्ली के लिए 20, मुंबई के लिए चार और बेंगलुरु के लिए एक अतिरिक्त साप्ताहिक फ्लाइट बढ़ाएगी। इंडिगो मुंबई के लिए आठ, बेंगलुरु के लिए पांच और कोलकाता व इंदौर के लिए सात-सात साप्ताहिक उड़ानें जोड़ेगी। अकासा एयर बेंगलुरु के लिए दैनिक उड़ान बढ़ाएगा। एयर इंडिया व एयर एशिया इंडिया मुंबई के लिए तीन और बेंगलुरु के लिए एक साप्ताहिक उड़ान शुरू करेगी।