वाशिंगटन, । चीन की बढ़ती शक्ति को देखते हुए अमेरिका ने वर्ष 2024 के लिए बजट में रक्षा विभाग के लिए 842 अरब डॉलर का प्रस्ताव किया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड जे आस्टिन ने कहा कि यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रभुत्व को बढ़ाने में मददगार होगा। साथ ही सहयोगियों के साथ अमेरिकी सैन्य अभ्यास का दायरा बढ़ाएगा।
यह वित्तीय वर्ष 2023 के मुकाबले 3.2 प्रतिशत अधिक है, जबकि अगर 2022 से तुलना करें तो 13.4 प्रतिशत अधिक है। रक्षा मंत्री ने कहा कि बजट हमारी राष्ट्रीय रक्षा रणनीति को आगे भी मूर्त रूप देने में मदद करेगा। यह तीन प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित है। इसमें देश की सुरक्षा, नागरिकों की देखभाल और टीम वर्क की मदद से सफलता हासिल करना शामिल है।
आस्टिन ने कहा कि पीपल रिपब्लिक आफ चायना हमारे सामने गंभीर चुनौती है और हम इसके लिए उचित उपाय कर रहे हैं। हमारा बजट आक्रामकता को रोकने के लिए पिछले निवेशों पर आधारित है। यह बजट रक्षा विभाग की ओर से खरीद और शोध के क्षेत्र में बड़ा निवेश है।
उन्होंने कहा कि प्रशांत क्षेत्र में रक्षा विभाग की ओर से और अधिक सैनिकों की तैनाती को लेकर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही जापान, ऑस्ट्रेलिया, गुआम आदि में हवाईअड्डा, सैन्य ठिकाने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी निवेश किया जा रहा है। उन्होंने एशिया और यूरोप में अमेरिका की ओर से किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों को भी रेखांकित किया।