श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर छह आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। कुलगाम पुलिस को इलाके में कुछ आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 9 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया गया। एक विशेष ठिकाने से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद कर छह आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि मौके से चार यूबीजीएल गोले, 446 गोलियां, तीस एके 47, दो मोर्टार शेल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चैहान जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। शुक्रवार को सीडीएस ने जम्मू में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उधमपुर स्थित उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू मुकेश सिंह, जम्मू स्थित 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, (व्हाइट नाइट कॉर्प्स) के लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और 26 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल गौरव गौतम भी बैठक में शामिल हुए।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने यात्रा के पहले दिन कश्मीर में अग्रिम क्षेत्रों और भीतरी इलाकों का दौरा किया। उन्हें फील्ड अधिकारियों ने सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू पहुंचने पर जनरल चैहान का वायु सेना स्टेशन जम्मू के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर कमोडोर जी एस भुल्लर ने स्वागत किया। इसके बाद सुरक्षा स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक हुई। अधिकारियों ने बताया कि जनरल चैहान नगरोटा छावनी का दौरा करने के बाद दिल्ली लौट गए।