ओडिशा राज्य में संचालित होने वाले आर्दश विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों के 1,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (ओवीएएस) ने जारी की है। संगठन द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना (सं.1/2023) के अनुसार अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स, कॉमर्स, इकनॉमिक्स विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी)य अंग्रेजी, उड़िया, मैथमेटिक्स, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), आर्ट टीचर और प्रिंसिपल के कुल 1010 पदों पर भर्ती की जानी है।
ओवीएएस द्वारा आदर्श विद्यालयों के लिए विज्ञापित शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट, oav-edu-in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। साथ ही, आवेदन करते समय ही उम्मीदवारों को 1500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। प्रिंसिपल पदों के लिए शुल्क 2000 रुपये है। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क क्रमशरू 1000 रुपये और 1250 रुपये है। आवेदन प्रक्रिया आज यानि मंगलवार, 7 मार्च से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 6 अप्रैल 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है।
ओवीएएस द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), इंटरव्यू और पर्फार्मेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।