चित्रकूट। मानिकपुर-झांसी रेल खंड में भरतकूप-शिवरामपुर स्टेशन के बीच गेट नंबर 486 के पास शुक्रवार को अपराह्न करीब ढ़ाई बजे यूकेलिप्टस का पेड़ विद्युत लाइन में गिर गया। लाइन क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों का पहिया थम गया। हादसे से यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई।झांसी से मानिकपुर तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण होना है इसके लिए रेलवे ट्रैक किनारे लगे पेड़ों का कटान वन निगम ओर से किया जा रहा है। भरतकूप-शिवरामपुर स्टेशन के बीच शुक्रवार को पेड़ कटान का काम चल रहा था।
बताते हैं कि करीब ढ़ाई बजे यूकेलिप्टस का पेड़ काटने के दौरान विद्युत लाइन के ऊपर गिर गया। जैसे ही रेलवे प्रशासन को विद्युतलाइन के क्षतिग्रस्त होने व ट्रेनों के संचालन ठप होने की जानकारी हुई तो खलबली मच गई। बांदा से रेस्क्यू टीम को भेजा गया और ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों में खड़ा कराया गया।रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) थाना प्रभारी चित्रकूटधाम कर्वी अनिल कुमार दुबे ने बताया कि टीआई पीके सिंह, वरिष्ठ इंजीनियर एके यादव की अगुवाई में रेस्क्यू टीम के करीब तीन दर्जन कर्मी विद्युत लाइन दुरुस्त करने में जुटे है।
हादसे के कारण मानिकपुर से निजामुद्दीन जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने गन्तव्य मानिकपुर से रवाना नहीं हुई है। जबकि प्रयागराज-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को बहिलपुरवा स्टेशन, मानिकपुर-कानपुर पैंसेंजर को चित्रकूटधाम कर्वी, कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस को शिवरामपुर, बलिया एक्सप्रेस को अतर्रा में रोका गया है।