बेंगलुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पांच अप्रैल को कोलार से पार्टी के राष्ट्रव्यापी सत्यमेव जयते अभियान की शुरुआत करेंगे। राहुल ने वर्ष 2019 में कोलार में ही मोदी उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी जिसके लिए उन्हें सूरत की एक अदालत ने आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद कर दी गई।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा, पांच अप्रैल को राहुल गांधी कोलार आएंगे और यहां से सत्यमेव जयते अभियान शुरू करेंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं की उपस्थिति में राहुल गांधी कोलार की धरती से बदलाव का संदेश देंगे।
राहुल की लोकसभा सदस्यता रद किए जाने को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल को अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह त्रुटिपूर्ण फैसला है। इसे उच्च न्यायपालिका द्वारा रद कर दिया जाएगा।