लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास की पुलिस तलाशी लेगी। बता दें कि पुलिस को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख के जमान पार्क स्थित आवास की तलाशी लेने के लिए पुलिस को वारंट मिल गया है।
बीते दिनों पंजाब की प्रांतीय सरकार ने दावा किया कि इमरान खान के आवास पर कई आतंकवादी छिपे हैं। ऐसे में आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बड़ा अभियान चला सकता है। इसी के तहत ही पुलिस ने इमरान खान के आवास की तलाशी लेने के लिए वारंट हासिल कर लिया है।
बता दें कि इमरान खान के आवास पर तलाशी अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस के पास अब वारंट भी मौजूद हैं। हालांकि, आमिर मीर ने कहा था कि इमरान खान के आवास पर कैमरों के सामने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जाएगा। लाहौर के कमिश्नर की निगरानी में इमरान के घर के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा।
पाकिस्तान में नौ मई को 70 वर्षीय इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उपजी हिंसा से जुड़े मामलों में शुक्रवार को उन्हें राहत मिली। बता दें कि लाहौर आतंकवाद रोधी अदालत (ATC) ने इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले ही जमानत को मंजूर की। साथ ही अदालत ने उन्हें दो जून तक जमानत देते हुए जांच का हिस्सा बनने का निर्देश दिया।