केंद्र सरकार के विभिन्न विभिन्न मंत्रालयों, विभाग, निदेशालयों, आदि में कुल 5 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा जारी की गई है। आयोग द्वारा सोमवार, 6 मार्च 2023 को जारी एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 भर्ती 2023 अधिसूचना के मुताबिक 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए कुल 5369 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 6 मार्च से ही शुरू हो गई है और उम्मीदवार 27 मार्च 2023 तक ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।
एसएससी द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 परीक्षा 2023 के माध्यम से भरी जाने वाली 5 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट,ssc-nic-in पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 परीक्षा 2023 अधिसूचना के मुताबिक 10वीं, 12वीं, और स्नातक योग्यता वाले पदों की जिन विभागों में रिक्तियां निकाली गई हैं।
लेबर ब्यूरो, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
केंद्रीय शोध संस्थान, स्वास्थ्य मंत्रालय
रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ऑफिस
इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर्स, नेवी
राष्ट्रीय संग्रहालय
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो
संघ लोक सेवा आयोग
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
रक्षा विभाग