मुम्बई। बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने घरेलू विवादों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों अभिनेता की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। उससे पहले नवाजुद्दीन की पत्नी और मां के बीच संपत्ति को लेकर विवाद भी सामने आया था। जिसमें उनकी मां मेहरूनिसा ने पुलिस में बहू आलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर आलिया को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। वहीं हाल ही में ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन घरेलू विवाद के चलते एक होटल में रहने लगे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार नवाजुद्दीन के दोस्त ने बताया कि अभिनेता तब तक होटल में रुकने वाले हैं जब तक उनके घर के मामले को उनका वकील सुलझा नहीं लेते हैं। बीते दिनों नवाजुद्दीन की मां ने आलिया को लेकर कहा था कि वह अभिनेता की पत्नी नहीं है। उसके बाद आलिया ने परिवार के ऊपर शिकायत दर्ज करवाई थी कि घर के सदस्य उन्हें बेसिक जरूरतें उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं। यहां तक की उन्हें बाथरूम भी इस्तेमाल नहीं करने दे रहे हैं।
आलिया ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के माध्यम से मेहरूनिसा की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज करवाया था। आलिया ने धारा 509, धारा 498 ए के तहत एक महिला के पति या पति के रिश्तेदार ने उसके साथ बुरा बर्ताव को लेकर मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने नवाज को उनकी पत्नी के द्वारा दायर शिकायत पर नोटिस भेजा था। उनके वकील ने बताया था कि आलिया नवाजुद्दीन की कानूनी रूप से पत्नी है और उनके पति के घर में प्रवेश करने का कोई मामला नहीं है।