लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया है। पार्टी प्रवक्ता के तौर पर बयान जारी करने वाले धर्मवीर चौधरी के हालिया वक्तव्य से नाराज होकर मायावती ने यह कदम उठाया है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की।
अपने ट्वीट में मायावती ने स्पष्ट किया कि बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी प्रवक्ता नहीं है। अतरू धर्मवीर चैधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।
बता दें कि एक दिन पूर्व बसपा प्रवक्ता के तौर पर धर्मवीर चैधरी ने ट्वीट कर उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग उठाई थी और सरकार पर सीबीआइ जांच से भागने का आरोप लगाया था। अपने ट्वीट में चैधरी ने कहा था कि उमेश पाल हत्याकांड में बीएसपी नेता शाइस्ता परवीन सीबीआइ जांच की मांग कर रहीं हैं तो सरकार को न्याय हित में सीबीआइ जांच करानी चाहिए। जिससे सरकार भाग रही है।