लखनऊ। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान में चलाकर सीलिंग की कार्यवाही की गई। जोन एक में झलकारी बाई महिला अस्पताल से लेकर कई बड़े बकाएदारेां के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई।
जोन-1-जोनल अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री के नेतृत्व में गृहकर बकायेदार झलकारी बाई महिला अस्पताल पर बकाया गृहकर 1586453 रूपये, नजरबाग वार्ड में श्रीमती खदीजा,नया गाँव पूर्व पर बकाया गृहकर 52910 रूपये, श्रीमती सलमा बानो फूलबाग पर बकाया गृहकर 48916 रूपये, प्रेमलता श्रीवास्तव पर बकाया गृहकर 65308 रूपये, हामिद हुसैन पर बकाया गृहकर 3538634 रूपये, उपरोक्त भवनों का बकाया जमा न करने के कारण सीलिंग की कार्यवाही की गई।
जोन-2-जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता मे वार्ड राजाबाजार में बड़े बकायेदार मो.तारिक कुल देय गृहकर 54,826 रूपये, नादिर हुसैन, कटरा जहांगीर बेग राजाबाजार, कुल देय गृहकर 1,61,534 रूपये, यहियागंज में विश्वनाथ वंशीधर कुल देय गृहकर 3,39,295 रूपये,भुगतान न होने के कारण सील कर दिया गया। जोन-8- जोनल अधिकारी ननद किशोर के नेतृत्व में गृहकर ध् सम्पत्तिकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए भवन संख्या पी. जी. 014 पर 56665 रूपये, बकाया होने पर उक्त भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी, जिस भवन स्वामी द्वारा तत्काल भुगतान कर दिया गया उनके ऊपर सीलिंग की कार्यवाही स्थगित की गयी। उक्त के अतिरिक्त निर्गत डिमाण्ड नोटिस के सापेक्ष 3.50 लाख गृहकर वसूल किया गया।