वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद चीजों से भी सकारात्मक या फिर नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। इसलिए जरूरी है कि किसी भी चीज को रखने से पहले दिशा का जरूर ध्यान रखें, जिससे कि वास्तु दोष उत्पन्न न हो। कई बार अधिक मेहनत करने के बावजूद पैसों की कमी बनी ही रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई बार ये समस्या पैसे रखने वाली जगह के कारण भी होता है। ऐसे में जानिए आखिर अलमारी में कौन सी चीजें रखने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है।
किस दिशा में रखें अलमारी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अलमारी को हमेशा दक्षिण दिशा की दीवार से सटाकर रखना चाहिए। जिसे खोलते समय दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलें। ऐसा करने से धन लाभ के साथ सुख-समृद्धि आती है।
अलमारी में रखें ये चीजें
यंत्र स्थापना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अलमारी या तिजोरी में ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र की स्थापना कर सकते हैं। इस यंत्र की विधिवत पूजा करने के बाद एक लाल रंग का साफ कपड़े में यंत्र को रखकर अलमारी में रख लें। ऐसा करने से धन की बढ़ोतरी होगी।
सुपारी या श्रीफल
वास्तु शास्त्र के अनुसार श्री फल को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और सुपारी को भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है। इसलिए इन्हें अलमारी में रखने से हमेशा धन संपदा की प्राप्ति होती है।
भोजपत्र
हिंदू धर्म में भोजपत्र को काफी शुभ माना जाता है। एक साफ अखंडित भोजपत्र लें। इसके बाद एक कटोरी में थोड़े से गंगाजल में लाल चंदन डालकर घोल लें। इसके बाद मोरपंख की मदद से भोजपत्र में श्श्रीश् लिख दें। इसके बाद इसे तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें।
हल्दी की गांठ
हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ चीजों में से एक माना जाता है। सुख-समृद्धि, धन संपदा के लिए एक पीले रंग के कपड़े में हल्दी की गांठ, कौड़ी, चांदी और तांबे का सिक्का रखकर बांध दें। इसके बाद इसे अलमारी या तिजोरी में रख लें।