झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 1562 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों पर नियुक्तियां झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। जेडीएलसीसीई (Jharkhand Diploma level combined competitive Examination, JDLCCE) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी। वहीं, कैंडिडेट्स 24 जून, 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 25 मई, 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जून, 2023
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 26 जून, 2023
ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म में करेक्शन- 29 जून से 01 जुलाई, 2023
जारी सूचना के अनुसार, यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं, अगर किसी विषय की परीक्षा अगर विभिन्न समूहों में होती है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalisation किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों की मेधा सूची उनके प्राप्तांक अंक Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा और परीक्षाफल जारी होने के साथ ही उन्हें Normalised अंक दिया जाएगा।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:- स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की जांच आधिकारिक नोटिफिकेशन में कर लें। इसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि अगर कोई भी कैंडिडेट्स निर्धारित योग्यता के अनुसार नहीं होगा तो उसका आवेदन पत्र खारिज कर दिया जाएगा।