लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम.देवराज ने बैठक में अधिकारियों को ट्रांसमिशन उपकेन्द्र का निर्माण तय समय में पूरा कराने के निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने जिलाधिकारियों को फोन पर उपकेन्द्र के निर्माण के लिए भूमि का प्रबंध कराने के निर्देश दिए।
शक्तिभवन में आयोजित बैठक में चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार कई जनपदों में उपकेन्द्रो और लाइनों का काम समय पर पूरा किया जाना है। मिर्जापुर, देवरिया, मेरठ, मऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद, बस्ती, संभल और श्रावस्ती सहित कई जनपदों में 220 व 132 केवी के उपकेन्द्रो की स्थापना प्रस्तावित है। ये काम समय से पूरा हो इसकी नियमित मानीटरिंग होनी चाहिए। प्रदेश की जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए इन उपकेन्द्रो का समय से पूरा होना निहायत जरूरी है। आने वाले समय मेें गर्मी बढ़ेगी तो ट्रांसमिशन और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो इसकी पूरी तैयारी कर ली जाए। 15 अपै्रल के बाद शटडाउन लेने से बचना चाहिए। इस दौरान ट्रांसमिशन कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पी. गुरू प्रसाद सहित कई अफसर मौजूद रहे।