लखनऊ। शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।आज जोन तीन, सात और आठ में अलग अलग अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क के किनारे ंबनाई गई झुग्गियों सहित गुमटियों को हटाया गया। टीम ने अवैध रूप से लगी प्रचार सामग्री हटाते हुए काफी मात्रा में सामान भी जब्त किया।
ज़ोन-3-क्षेत्रान्तर्गत टेढ़ी पुलिया चौराहा से गुरू गोविन्द सिंह स्टेडियम (स्पोर्ट कॉलेज) तक बायीं पटरी का अतिक्रमण हटाया गया जिसमे 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। ज़ोन-7-क्षेत्रान्तर्गत पानी गाँव से मुशीपुलिया चौराहा तक एवं आस-पास अभियान चलाया गया जिसमें 01 काउन्टर जब्त किया गया 10 झुग्गि / झोपड़ी को ध्वस्त किया गया रोड के किनारे लगी अवैध लोहे की जालियों को तोड़ा गया एवं 50 अवैध प्रचार सामग्री को हटवाया गया। केके पैलेस से विकास नगर मोड़ तक चलाये गये अभियान में 02 गुमटी को हटवाया गया एवं 35 अवैध प्रचार सामग्री को हटाया गया। ज़ोन-8-क्षेत्रान्तर्गत सुशान्त गोल्फ सिटी थाना के अन्तर्गत मेदांता हास्पिटल के आस-पास, हरिहरपुर मोड़ क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत 04 सैलेन्डर, 05 बेंच, 02 पेटी पानी, 40 बैनर एवं 30 कियास्क एवं एक ट्रक सामान जब्त किया गया।