लखनऊ।नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार जोन-5 के अन्तर्गत आने वाले 10 वार्डो के कर निर्धारण एवं वसूलयाबी के दृष्टिगत वार्डवार गृहकर वसूली शिविर का 15.से 31 मार्च 23 तक अवकाश दिवसों सहित आयोजन किया जा रहा है।
गृहकर जमा करने हेतु लगाए जाने वाले शिविर बाबू कुंज बिहाई वार्ड में सुजानपुरा पार्षद कार्याव के सामने 18 मार्च, कैलाशपुरी से डी. मंदिर के पास 25 मार्च को शिविर लगाया जाएगा।केसरी खेड़ा वार्ड में विक्रम नगर में 23 मार्च, केसरी खेड़ा में 26 मार्च एवं बाल विद्या मन्दिर गंगा खेडा में 15 मार्च को शिविर लगाया।सरोजनी नगर 2 वार्ड में नारायण पुरी में 26 मार्च को शिविर लगाया जाएगा।गुरु गोविंद सिंह वार्ड में आनंद नगर पार्क में 17 मार्च एवं रामलीला मैदान में 23 मार्च ,सरोजनी नगर 1 वार्ड में गहरु गांव में 15 मार्च चंद्रप्रभा हॉस्पिटल गहरु रोड पर 18 मार्च, गौरी सरकारी राशन की दुकान पर 21 मार्च एवं न्यू पब्लिक कॉलेजिएट हनुमानपुरी में 25 मार्च ,ओम नगर वार्ड में ऋषि अपार्टमेंट ओम नगर में 19 मार्च एवं सरदारी खेड़ा ओम नगर में 21 मार्च, चित्रगुप्त नगर वार्ड में ट्रैफिक पार्क न्यू इंद्रलोक में 19 एवं 28 मार्च राम जी लाल सरदार पटेल नगर वार्ड में सिंडर्स डंप कॉलोनी में 16 मार्च एवं राम नगर आटाचक्की पर 19 मार्च गुरुनानक नगर वार्ड में गुप्ता मार्केट प्रेम नगर में 24 मार्च एवं स्नेह नगर चैराहे पर 27 मार्च, गीता पल्ली वार्ड में आजाद नगर तिराहे पर 18 मार्च एवं हसनापुर तिराहे पर 26 मार्च को शिविर लगाया जाएगा।