नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बीते कई दिनों से लोग भयंकर गर्मी और तेज धूप से परेशान थे। हालांकि, बुधवार को मौसम के रुख में बदलाव से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिली। शाम में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई।
गुरुवार को दिन में तेज धूप देखने को मिली। हालांकि, शाम होते-होते फिर से मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगी। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली है। वहीं रेवाड़ी में ओले गिरे। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है। बुधवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पिछले कई दिनों से समूचे उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी पर बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का खासा असर देखने को मिला। कई राज्यों में झमाझम बरसात हुई तो पहाड़ों पर ओले भी पड़े। इसी के चलते उत्तर पश्चिमी हवाओं में आई ठंडक से दिल्ली में भी बरसात हुए बगैर तापमान में खासी गिरावट देखी गई। ज्यादातर जगह यह गिरावट चार से आठ डिग्री तक रही।
दिल्ली में बुधवार को सुबह से ही मौसम सुहावना था। वर्षा कहीं नहीं हुई, लेकिन रिज, जाफरपुर, नरेला और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बूंदाबांदी दर्ज की गई। हवा भी दिन भर चलती रही। बीच बीच में धूप खिली, लेकिन बादलों की आवाजाही भी लगी रही। इसी के चलते एक दिन पहले की तुलना में दिन का तापमान आठ डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया।