लखनऊ। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेशानुसार नगर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर अवैध होर्डिंग, वॉल पेंटिंग,बैनर-पोस्टर,कियॉस्क बोर्ड के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। आज चलाये गए अभियान में बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्लोबल क्लिनिक को सीज किया गया।
जोन 01 क्षेत्रान्तर्गत स्थित बीएएमएस डॉ पवन दास के ग्लोबल क्लिनिक को आज चिकित्सा विभाग व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से अभियान के तहत कार्यवाही कर सीज कर दिया गया है।शहर में अनाधिकृत रूप से वॉल पेंटिंग व अवैध होर्डिंग पोस्टर के जरिये गंदगी फैलाने को लेकर कई मर्तबा नोटिस दिए जाने के बावजूद भी न सचेतने पर हुई सीलिंग की कार्यवाही। सीएमओ लखनऊ के द्वारा अग्रिम कार्यवाही व जांच के रूप में क्लिनिक की व उससे जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। जिसमें क्लिनिक में तैनात डॉक्टर की डिग्री व यहां किये जाने वाले उपचार की प्रक्रिया व दवाइयों इत्यादी की गहन जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी एवं अनियमित्ता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।