लखनऊ। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान में जोन दो, दो और जोन छह में दो भवन सील किए गए। जोन जोन में कुर्की की कार्रवाई के दौरान 1.44 लाख गृहकर जमा कराया गया।
बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान में जोन-2- जोनल अधिकारीनन्द किशोर की अध्यक्षता में वार्ड तिलक नगर में बड़े बकायेदार लाल बहादुर गुप्ता कुल देय गृहकर 49,560 रूपये, रजीया बेगम कुल देय गृहकर 95.121 रूपये, के सापेक्ष में कुर्की की कार्यवाही के दौरान कुल बकाया 1,44,681 वसूल किया गया। वार्ड मालवीय नगर में माता प्रसाद कुल देय गृहकर 57.173 रूपये, जाफर हसैन कुल देय गृहकर 79,808 रूपये, उक्त का मौके पर भुगतान न होने के कारण सील कर दिया गया। जोन-6 सहायक नगर आयुक्त यमुनाधर चैहान जोन-6 के नेतृत्व में वार्ड आचार्य नरेन्द्र देव में बड़े बकायेदार भवन सख्या 405 /349 पर बकाया 1,04,065, भवन संख्या 405/399 पर बकाया 99,385 रूपये का भुगतान न होने के कारण भवनों को सील किया गया।