इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। उन्होंने आज, रविवार को दुबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। परवेज मुशर्रफ ने 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बमुशर्रफ एमाइलॉयडोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। बीते साल जून के महीने में ही मुशर्रफ के परिवार वालों ने उनकी इस बीमारी के बारे में खुलासा किया था। एमाइलॉयडोसिस एक गंभीर और दुर्लभ बीमारी है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के शरीर में प्रोटीन जमा होने लगता है।
एमाइलॉयडोसिस एक गंभीर और दुर्लभ बीमारी है, जिसकी वजह से शरीर में अमाइलॉइड नामक प्रोटीन जमा होने लगता है। यह प्रोटीन आमतौर पर व्यक्ति के शरीर में पाया नहीं जाता है। लेकिन एमाइलॉयडोसिस की वजह किडनी, हार्ट, लिवर समेत शरीर के अन्य अंगों में धीरे-धीरे अमाइलॉइड जमा होने लगता है। इसकी वजह से कई बार ऑर्गन फेल भी हो जाते हैं। इस बीमारी के लक्षण इस बात पर निर्भर पर सकते हैं कि एमाइलॉयडोसिस, पीड़ित व्यक्ति के किस अंग को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में अलग-अलग मरीजों में इस बीमारी के लक्षण भी अलग-अलग हो सकते हैं। आप निम्न लक्षणों से इसकी पहचान कर सकते हैं-