लखनऊ। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग उप्र के प्रांतीय महासचिव इं. नितेंद्र श्रीवास्तव ने संघ की एक बैठक में हिंदी अकादमी मुंबई द्वारा राष्ट्रीय फलक पर पुरस्कृत किए जाने पर इं. हेमंत कुमार को बधाई दी और अभियंता संवर्ग गौरव बढ़ाने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया गया ।
जनपद बिजनौर के ग्राम फीना निवासी और सिंचाई विभाग लखनऊ में सहायक अभियंता इं. हेमंत कुमार को विभिन्न जनोपयोगी कार्यों के लिए हिंदी अकादमी मुंबई ने 28 जनवरी को समाज सेवा भूषण सम्मान 2023 प्रदान किया था । अकादमी ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पूरे देश से चौबीस विशिष्ट विभूतियों को चुना था । समाज सेवा के क्षेत्र में तीन लोगों को चुना गया जिसमें उत्तर प्रदेश से इं. हेमंत कुमार रहे । इस क्रम में मुंबई प्रेस क्लब में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री मंत्री कृपाशंकर सिंह वीरता पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार सिन्हा तथा अकादमी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पाण्डेय के हाथों हेमंत कुमार को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह मिला । बहुमुखी प्रतिभा संपन्न हेमंत शोध नवाचार हिंदी लेखन हरियाली विस्तार भवन तकनीक जनजागरण स्थानीय इतिहास संवर्धन आदि के क्षेत्र में रचनात्मक कार्यों के लिए ख्याति लब्ध हैं । कालजायी और रचनात्मक कार्यों के लिए हेमंत को कार्यालय स्तर शासन स्तर पर और विभिन्न संस्थाओं द्वारा अनेक बार पुरस्कृत किया जा चुका है ।
महासचिव इं. नितेंद्र श्रीवास्तव ने अभियंताओं की एक बैठक में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए इं. हेमंत कुमार को बधाई दी और कहा कि राजकीय दायित्वों का सुन्दर निर्वहन करते हुए उल्लेखनीय सामाजिक कार्य कर इन्होंने अभियंताओं का गौरव बढ़ाया है । सभा अध्यक्ष इं. संजय कुमार ने कहा कि इन्होंने जो कई बड़े सम्मान और विशिष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं वे सभी के लिए प्रेरक हैं । सभा संचालन करते हुए इं. संजीव मिश्र ने कहा कि इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान बनाने और राष्ट्रीय फलक पर समाज सेवा भूषण पुरस्कार प्राप्त करने के पीछे इं. हेमंत कुमार के अनेक वर्षों के निरंतर प्रयास निहित हैं ।
सचिव हितैषिता निधि इं. श्रवण कुमार ने कहा कि इं. हेमंत कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों में जिस प्रकार बड़ी संख्या में जनोपयोगी और कालजयी कार्य किए हैं उनसे उत्कृष्ट समय प्रबंधन और निस्वार्थ सेवा की सीख ली जा सकती है । मंडल अध्यक्ष इं. सी. डी. शर्मा ने अपने विचार व्यक्त्त करते हुए कहा कि कठोर परिश्रम और समपर्ण से ही इस प्रकार के लक्ष्य पाए जा सकते हैं । सभा में विवेक गुप्ता राजेश कटियार अवधेश साहू कुलदीप वर्मा प्रमोद संगम विनोद कुमार अभिषेक कुमार चौहान पंकज कुमार प्रसून वर्मा इशिका पटेल संजय वर्मा राहुल यादव मौ तौसीफ राम मूर्ती प्रजापति संदीप यादव मुकेश कश्यप रीमा सिंह प्रीती देवी ज्योति यादव अर्चना देवी जयप्रकाश पी के शिवहरे सहित अनेक अभियंता तथा जनपद और खंडों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।