गांधीनगर । गुजरात के कच्छ जिले में गुरुवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3 मापी गई। भूकंप का केंद्र भचाऊ के पास था। भूगर्भविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के मुताबिक, शाम छह बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया। इसका केंद्र जिले में भचाऊ से 19 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था। इस क्षेत्र में 17 मई को भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.2 थी।
जिला प्रशासन ने बताया कि आज के भूकंप के बाद जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। कच्छ जिला भूगर्भीय हलचल से भरा ‘बहुत जोखिमवाला क्षेत्र’ है। यहां बीच-बीच में कम तीव्रता का भूकंप आता रहता है। इससे पहले 2001 में कच्छ के भुज में भीषण भूकंप आया था। यह पिछली दो सदियों में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। तब 13,800 लोगों की जान चली गई थी। इस दौरान 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।