लखनऊ। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर, विभूतिखंड स्थित साईंधाम मंदिर फॉउंडेशन ट्रस्ट के मंदिर प्रांगण में पढ़ने वाले बच्चों ने दिन शनिवार को रैली निकालकर लोगों तक ये संदेश पहुंचाया कि नशा एक अभिशाप है जिसके सेवन से आदमी अपने सोचने समझने की क्षमता को खत्म कर देता है। रैली में बच्चों ने कैंडल मार्च किया, नन्हें मुन्नों के हाथों में मोमबत्ती और जुबान पर नारा, हिन्दुस्तनियों नशा छोड़ो, सुनकर जनता भी द्रवित हो उठी। राहगीरों ने उनके इस जज्बे को सलाम किया। रैली में बच्चों ने लोगों को जागरूक भी किया और उन्हें नववर्ष का कैलेन्डर भी दिया जिसमें नशे के दुष्प्रभावों को चित्रों के माध्यम से समझाया गया था।
संस्था जे संस्थापक अमित शर्मा व पूनम पंत ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि नशे के आनंद में गोता लगाने का क्षणिक मजा इंसान को उसे जीवन भर के लिए एक ऐसे अंधियारे में धकेल देता है, जिसमें से उभर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। नशामुक्त समाज का निर्माण, अभियान कौशल का, के सूत्रधार कौशल किशोर जो भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री भी हैं, उन्होनें सदा ये ही समझाया है कि यदि हम अपनी नई पौध मतलब नौजवानों को नशे से दूर रख पाएंगे तभी नशा बेचने वाले हतोत्साहित होंगे।
नशे के सौदागरों को सबक सिखाना है तो उनके ग्राहकों को खत्म करना होगा और वो बस तभी संभव होगा, जब हम अपने बच्चों को वक्त रहते नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करा पाएंगे। इससे पूर्व विश्व कैंसर दिवस पर नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कैंसर से आमजन की सुरक्षा विषयक संगोष्ठी के तहत रीना त्रिपाठी व गौरव मिश्रा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने उपस्थित होकर युवाओं को संबोधित कर उन्हे कैंसर के मुख्य कारक नशे के खिलाफ जागरूक किया और नशामुक्त एवं कैंसर मुक्त भारत बनाने के लिए अपनी जिंदगी में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करने, अपनी दोस्ती, अपना परिवार नशामुक्त बनाने का संकल्प कराया। इस अवसर पर आयोजित खिचड़ी भोज में खिचड़ी का स्वाद लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राम मनोहर लोहिया की डायरेक्टर प्रो. सोनिया नित्यानंद, एम.एल.सी. पवन सिंह चैहान, स्नातक एम.एल.सी.उमेश द्विवेदी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।