लखनऊ। इन्दिरा भवन-जवाहर भवन कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह में कर्मचारी महासंघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी को शपथ दिलाई। एमएलसी मुकेश शर्मा और एमएलसी अवनीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान रंगारंग होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया।
समारोह में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अध्यक्ष समेत 32 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा- “मैं कर्मचारी महासंघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देता हूं। आपके सुख दुख में हम हमेशा आपके साथ रहेंगे। कर्मचारी हित के लिए महासंघ हमें जो भी सुझाव देगा। शासन स्तर पर उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। प्रदेश के विकास के लिए हम लगातार साथ काम करेंगे। आप हमारे हाथ पैर हैं और आप की ही मदद से सरकारी नीतियां जमीन पर उतर पाती हैं”। कार्यक्रम की शुरूआत में योगा की प्रस्तुति, किशोर चतुर्वेदी ने भजनों की शमा बाधी इसके उपरान्त मशहूर ब्रज रत्न वंदना श्री जी ने सुंदर कृष्ण वंदना प्रस्तुत की। साथ ही सभी ने फूलों की होली खेलकर समारोह की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा योग नृत्य का भी लोगों ने आनंद लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कर्मचारी नेता वीपी मिश्रा, रामराज दुबे, शशि मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, भरत सिंह यादव सहित कई संगठनों के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे।