लखनऊ। इंदिरानगर आवासीय महासमिति का एक प्रतिनिधि मंडल 5 कालिदास मार्ग पर मिलकर इंदिरानगर परिक्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा और समाधान का आग्रह किया। महासमिति ने इस संबंध में पहले भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है इन सब बातों को सुनकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंदिरा नगर का जन सुविधाओं सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिय। प्रतिनिधिमंडल में देवी शरण त्रिपाठी, सुशीला गुप्ता, सरिता वर्मा, विनोद चैधरी, राहुल पांडे ,सोहित सिंह, चंदन, विशाल, सुभाष शर्मा ,आरपी सिंह, अच्छे लाल वर्मा, मोनू शर्मा, निखिल सिंह, विजय साहू, शामिल हुए।
महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्ष 2012-13 में अमराई गांव शहीद भगत सिंह वार्ड से होता हुआ सैकड़ों कालोनियों का जोड़ता हुआ पक्का नाला इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड से होता हुआ कुकरैल बांध में जाता है। इस नाले पर अतिक्रमण टूटे पत्थर सही तरह जल से निकासी ना होने से बरसात के दिनों में घरों में गन्दा पानी भर जाता है जो एक बड़ी समस्या है। दूसरा वर्ष 2012-13 वह 2013-14 मे इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड इस्माइल गंज प्रथम और द्वितीय शहीद भगत सिंह वार्ड सीवर का कार्य जेएनयूआरएम योजना में हुआ था। जो मानक के अनुसार ना होने से बरसात में सैकड़ों कालोनियों में सीवर उफनाने से घरों में गंदा पानी भरता जाता है। जिससे क्षेत्र में बहुत ही परेशानी होती है। सी ब्लॉक इंदिरा नगर में जो सरकारी अस्पताल है उसमें जनरल ओपीडी चालू कराए जाने तथा अस्पताल में वर्षो से खाली पड़ी सरकारी जमीन पर 50 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का निर्माण संबंधी ज्ञापन दिया।