💐🪴🌷मधुर मुस्कान सदभवना बढ़ाती है मीठे बोल कटुता मिटाते हैं,सुबह-सुबह किसी को याद करना,संबंध बढ़ाता है,और एक अच्छा विचार, हमारा दिन बदल सकता है !!
💐🪴🌷अभिमान नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी,और ये वहम भी नहीं होना चहिए कि, मेरी जरूरत सबको पड़ेगी l
💐🪴🌷इसी तरह सुख और दुख,दोनों ही जीवन मे बराबर,आते और जाते हैं,जिन्दगी का झूला अगर,पीछे जाए तो डरिए मत,वह आगे भी आएगा,।
💐🪴🌷एक बहुत ही सुंदर लाइन लिखी थी ,जो धन हमने कमाया,उसे हम भोग पाये या न भोग पाये,लेकिन उस धन को कमाने के चक्कर में,जो हमने कर्म किए हैं उन्हें तो हमे ही भोगना पड़ेगा,
💐🪴🌷अपने किरदार की हिफाज़त जान से बढ़कर कीजिए,क्योंकि इसे ज़िन्दगी के बाद भी याद किया जाता हैं
💐🪴🌷अजीब खेल है उस परमात्मा का,लिखता भी वही है,मिटाता भी वही है,भटकाता है राह तो,दिखाता भी वही है,उलझाता भी वही है,सुलझाता भी वही है,जिंदगी की मुश्किल घड़ी में दिखता भी नहीं मगर,साथ देता भी वही हैं,
💐🪴🌷तेरे चरणों की सेवा मिले हर जन्म,बस इतनी तमन्ना हैं दीवाने की,पागल, दीवाना कुछ भी कहें दुनिया,मुझे परवाह नहीं मतलबी जमाने की,
💐🪴🌷जहां विश्वास है वहां सबूत की ज़रूरत नहीं होती,आखिर गीता पर भी कहाँ श्रीकृष्ण के दस्तखत हैं
💐🪴🌷हम निर्धन तब नहीं होते,जब हमारे पास कुछ नहीं रहता,बल्कि तब हो जाते हैं,जब लोग हमसे मांगना बंद कर देते हैं,वह चाहे प्रेम हो,समय हो या सहायता हो,।
💐🪴🌷अर्जी रखकर देखो चौखट पर,खाटू वाला स्वीकार लेता है,मुश्किलें कितनी बड़ी क्यों न हो,वो हमें उबार लेता है,नींद नहीं आती कई बार,अपने गुनाहों के डर से श्याम,फिर सुकून से सो जाता हूँ,ये सोच कर,तेरा एक नाम लखदाँतार भी तो है !!
📍📍साभारः महेन्द्र पाण्डेय—- जय श्री कृष्ण राधे राधे 📍📍