लखनऊ। जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ इन्द्रजीत सिंह द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम संबंधी हुई वार्ता के क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार रावत, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त जोनल सेनेटरी अधिकारी एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के पूर्व संयोजक सुनील कुमार मिश्रा के साथ 110 वार्डों में उपरोक्त समितियों को सक्रिय करने की दिशा में व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सुनील कुमार मिश्रा द्वारा स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों को सक्रिय करने तथा समस्त वार्ड निगरानी समितियों, लखनऊ के समस्त व्यापार मण्डल व रेजीडेन्शियल वेलफेयर ऐसोसिएशंस का सहयोग लेने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।ज्ञातव्य है कि कोरोना काल में वार्ड निगरानी समितियों एवं रेजीडेन्स वेलफेयर ऐसोसिएशन के सदस्यों ने मरीजों के जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।