बीजिंग। अमेरिका से सैन्य सहयोग बढ़ाने को लेकर चीन ने फिलीपींस को चेतावनी दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि यह अमेरिका के भू-राजनीतिक लक्ष्यों के पक्ष में है और यह फिलीपींस की सुरक्षा से समझौता होगा। रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस सरकार को अपनी हालिया चेतावनी में मनीला स्थित चीनी दूतावास ने राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर द्वारा अपने यहां पिछले महीने चार और सैन्य सुविधाओं तक अमेरिकी सेना की पहुंच की अनुमति देने के फैसले का हवाला दिया।
दूतावास ने कहा कि इस तरह का सहयोग फिलीपींस को चीन के खिलाफ खड़ा करेगा और वह भू-राजनीतिक संघर्ष में बंध जाएगा। उधर, ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान और अमेरिका के संबंधों में संदेह पैदा करने के लिए चीन टिकटाक और यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ताइवान में गलत सूचनाएं फैलाता है। हालांकि, एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि ताइवान के लिए आनलाइन गतिविधियों को रेगुलेट करने के लिए एजेंसी सौंपना मुश्किल है।
माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति ने अन्य राष्ट्रीय नेताओं को लिखे एक पत्र में चीन पर श्श्राजनीतिक युद्धश्श् का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन माइक्रोनेशिया को पक्ष करने के लिए जासूसी और पांच करोड़ डालर रिश्वत की पेशकश सहित नापाक रणनीति का इस्तेमाल कर रहा है। वह यह सुनिश्चत करना चाहता है कि अगर ताइवान के साथ युद्ध होता है तो माइक्रोनेशिया अमेरिका के बजाय चीन के साथ रहे या कम से कम पक्ष लेने से परहेज करे।