एम्सटर्डम। रूस और यूक्रेन के बीच करीब 13 महीने से युद्ध जारी है। ऐसे में दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से अपनी-अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ।इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने यूक्रेन में किए गए युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जिम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।