कोलकाता। बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काशीपुर इलाके में एक मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में ‘गन पाउडर’, साकेट बम और आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक एक गुप्त सूचना के बाद बुधवार देर रात को छापे के दौरान इस मकान के मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, काशीपुर थाना क्षेत्र के नातापुकुर इलाके में नबीरूल मोल्ला के घर से हमने 15 किलोग्राम गन पाउडर, एक बंदूक, बम बनाने में काम आने वाले धातु के 17 खाली बक्से और एक अर्धनिर्मित बंदूक जब्त की।
इसके बाद मोल्ला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले लगातार हथियारों और बमों की बरामदगी हो रही है। इसको लेकर विपक्षी दल भी ममता सरकार के खिलाफ हमलावर है।