लखनऊ। ऊर्जा मंत्री द्वारा हडताल वापसी की घोषणा के बाद उ.प्र.पावर ऑफिसर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यक्रम इसकी एक आपात बैठक थी। केंद्रीय कार्यसमिति ने प्रदेश के सभी अपने हजारों अभियंता अधिकारियों को पिछले 4 दिन से चल रही कार्य बहिष्कार एवं हडताल में अतिरिक्त 2 घंटा कार्य करके प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत व्यवस्था को जिस प्रकार से सुचारू बनाने के लिए कार्य किया गया उसके लिए उन सभी का बहुत-बहुत आभार जताया गया।एसोसिएशन बहुत जल्दी अपने सभी सदस्यों की 24 समस्याएं होगी उस पर आपस में विचार-विमर्श करके प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के समक्ष भी रखेगा। पूरे प्रदेश में जिस प्रकार से एसोसिएशन के सदस्यों ने फौलादी एकता का उदाहरण दिया है उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। अनेकों ऐसे अवसर भी आए जब हडताली कार्मिको द्वारा हमारे सदस्यों पर अभद्र छींटाकशी की गयीं है। उसके बावजूद भी वह अपने कार्य में लगकर उपभोक्ता सेवा की बहाली में लगे रहे यह उनकी कर्मठ सोच का परिचायक है।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एस पी सिंह पीएम प्रभाकर, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आर पी केन, संगठन सचिव रामबरन राजेश कुमार बिंदा प्रसाद हरिशंकर ने कहा पावर ऑफिसर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने ऊर्जा मंत्री व पावर कॉर्पोरशन प्रबंधन के साथ जो वार्ता में आश्वासन एसोसिएशन की तरफ से दिया था कि वह हडताल में अतिरिक्त 2 घंटा कार्य करके अनवरत विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने में अपना योगदान देंगे वह वादा पूरा करके यह दिखा दिया कि विषम परिस्थितियों में भी एसोसिएशन के सदस्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अपनी चट्टानी एकता प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन किसी भी हाल में उपभोक्ताओं के साथ खड़ा है।