जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (Jammu and Kashmir Public Service Commission, JKPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट https://jkpsc.nic.in/ पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, Notification No: 17-PSC(DR-P) 2023 के तहत कुल कुल 420 सहायक प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद राज्य भर के सरकारी डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों में उपलब्ध हैं। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 16 जून, 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है।
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 जून, 2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संपादन: 17 जून से 19 जून, 2023
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, आवेदन पत्र भरने के बाद अगर कोई एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह की गड़बड़ी होन जाने पर आयोग ने आवेदन पत्र को सुधारने का भी मौका दिया है। अभ्यर्थी 17 जून से 19 जून, 2023 के बीच आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।