जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 19 नए जिलों के गठन के साथ, राज्य में अब कुल 50 जिले हैं।इसी बीच मुख्यमंत्री गहलोत ने विपक्षी नेताओं की चुटकी लेते हुए कहा कि सभी लोग ताली बजाओ, जिले मेरे थोड़ी हैं, यह तो सभी के हैं, जिलो में सभी की तालियां एकसाथ बजनी चाहिए। तभी तो जिले बनाने में मजा आएगा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिलीं। हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है… मैं अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्मिकों को पेंशन पर लाभ मिलने में सालों लग जाते हैं, लेकिन अब उन्हें लाभ देने हेतु मई 2023 से कार्मिकों को रिटायरमेंट के समय ही पूरी पेंशन दी जाएगी।
जिन शहरों को जिला बनाए जाना है उनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, फलोदी, केकड़ी, खैरथल, नीम का थाना, सलूंबर, सांचोर, शाहपुराय शामिल है।