लखनऊ। शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। जोन दो में चलाए गए अभियान में 60 अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। जोन दो और तीन में काफी मात्रा में अवैध प्रचार सामग्री के साथ ठेले और स्टाल जब्त किए गए।
ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजा बाजार मे चरक चौराहे से पाटा नाला होते हुए नक्खास चौराहे तक, ऐशबाग मे नक्खास चौराहे से बिल्लौचपुरा खालाबाजार होते हुए हैदरगंज चौराहे तक एवं अम्बेडकर नगर मे भरतपुरी मोड़ गेट के आस-पास का अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 60 अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए 2 ठेले, 1 सीढ़ी, व 5 साइन बोर्ड जब्त कियें गयें एवं रू0 6000 का जुर्माना वसूल किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी की अध्यक्षता मे कर अधीक्षक श्रीमती सुप्रिया राव एवं 296 व पुलिस टीम की उपस्थिति में चलाया गया।
ज़ोन-4-क्षेत्रान्तर्गत विनीत खण्ड, विराट खण्ड, वास्तु खण्ड, मंडी परिषद रोड़ के आस-पास अतिक्रमण विरोधी/ गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिक्रमण अभियान में 4 ठेला, 3 काण्उन्टर, 3 गुमटी एवं अन्य एक ट्रक समान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में, श्री अजीत राय कर अधीक्षक, श्री देवीशंकर दुबे, राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम अन्य स्टाफ व प्रवर्तन दल एंव पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।