लखनऊ। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा रहे बिजली चोरी पकड़ने के अभियान में विद्युत नगर वितरण खण्ड हुसैनगंज क्षेत्र के घसियारी मण्डी क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता इं.आर.पी. केन के नेतृत्व में कॉम्बिग अभियान चलाया गया। इस दौरान 150 विद्युत कनेक्शनों की जॉच की गई। दस परिसर में मीटर अन्दर से बाहर कराये गए। आठ क्षतिग्रस्त केबिलों को बदला गया। दो अनियमिताएं तथा 25 परिसरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। कॉम्बिग अभियान में अधिशासी अभियंता अरूण कुमार भरती, उपखण्ड अधिकारी अवधेश प्रसाद चौधरी संदी मौर्या, पवन कुमार, सौरभ भारती, कमलेश कुमार, रौशन पटेल, अंगद यादव, मनोज कुमार जयसवाल अन्नु त्रिपाठी मौजूद रहे।
टीम ने इस दौरान गौरी शंकर के परिसर में 536 वाट, मो. अजीम 258 वाट, उबैदुर रहमान फकीर 484 वाट पर बिजली चोरी में विद्युत अधिनियम की धारा 126 के तह्त कार्रवाई की है। मो.तबरेज 1097 वाट, कमाल अहमद 5362, मो. जावेद 5023 वाट, श्रीमती साइना 3152 वाट, सीमा बानो 938 वाट, शिवदेवी 566 वाट, राधा सोनकर 2760 वाट, गौरी 419 वाट, आशा 328 वाट, सिमरन सोनकर 328 वाट, शालिनी 660 वाट, रितिक सोनकर 169 वाट, छोटी रानी 429 वाट, कमला सोनकर 510, रूपा 3278 वाट,शोभना सोनकर 428 वाट, अन्पूर्णा सोनकर 2200 वाट की बिजली चोरी पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तह्त कार्रवाई की गई। इसके अलाव विजेता सोनकर 2436 वाट, जीत सोनकर 3115 वाट, पूजा 1056 वाट, रेखा 1188 वाट, सौरभ सोनकर 1038 वाट, अनिल कुमार 1145 वाट, नीरज 1038 वाट और अक्षय के परिसर में 6696 वाट की बिजली चोरी पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तह्त कार्रवाई की गई।