लखनऊ। शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है। जोन-6-क्षेत्रान्तर्गत दुबग्गा चैराहे से फरीदीपुर चैकी तक दोनो पटरियों पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 152 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही शमन शुल्क के रूप में 31,500 जुर्माना भी वसूल किया गया।
आज के अभियान में जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत परिवर्तन चैक से छत्ते वाला पुल तक रेजीडेन्सी रोड पर अतिक्रमण अभियान व जोन 8 वृन्दावन नीलमण्या व सेक्टर-3 के आस पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें 10 ठेले को रोड पर से हटाया गया, जिसमें 3 ठेले, 2 काउन्टर, 1 मेज सहित एक ट्रक सामान जब्त किया गया एवं 20 दो पहिया और 10 चार पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। लालबाग में बरामदे में काउन्टर लगा कर अतिक्रमण किये गये को हटाया गया। जोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में चरक चैराहे से मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर, कन्वेशन सेंटर तक दोनों पटरी एवं टीले वाली मस्जिद के सामने से इमामबाड़ा तक एवं वार्ड ऐशबाग पीली कॉलोनी शिव मन्दिर पार्क, के पास किये गये अस्थाई अतिक्रमण ठेला,खुमचा इत्यादि हटवाने की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान 35 अस्थायी अतिक्रमण हटाए गये एवं 1 लकड़ी की मेज, 1 प्लास्टिक का स्टूल जब्त कर नगर निगम स्टोर में जमा कराया गया।
जोन-4- क्षेत्रान्तर्गत फ्लाई ओवर निशातगंज, विराम खण्ड-5 गोमती नगर, हुसड़िया चैराहा व आस-पास क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी ध् गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अतिक्रमण अभियान में ठेला, काण्उन्टर, गुमटी एवं अन्य अस्थायी रोड़ पर लगी हुई दुकाने हटवाई गयी। साथ ही लोगों को रोड एवं पटरी पर अतिक्रमण नहीं करने हेतु जागरूक किया गया।